Total Pageviews

Tuesday, November 11, 2014

दूरदर्शन सरकार का भोंपू नहीं है: राठौड़

Courtesy: www.bbc.co.uk

मोहन लाल शर्मा

वह सेना में कर्नल थे. देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं. साल भर पहले राजनीति में आए और बीजेपी के टिकट पर जयपुर (ग्रामीण) से सीपी जोशी जैसे दिग्गज को हराया.

अब राजनीति की पहली ही पारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

भारत के नवनियुक्त सूचना प्रसारण राज्य मंत्री और टीम मोदी के नए मेंबर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के एजेंडे में कई चीजें हैं.

लेकिन मैंने पहला सवाल यही पूछा कि क्या उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की उम्मीद थी?

जिम्मेदारी

नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ

किसी मंझे हुए राजनेता की तरह उनका जवाब था, "जब आप राजनीति में आते हैं तो काम करने के लिए आते हैं. उस काम की ज़िम्मेदारी किसी भी रूप में आ सकती है. और जब एक बार आप ज़िम्मेदारी उठा लेते हैं, तो फिर ज़िम्मेदारी तो ज़िम्मेदारी होती है."

लेकिन राठौड़ मूलतः खेल की दुनिया से आए शख्स हैं और ये उनकी बातों से झलकता भी है.

वे कहते हैं, "हिंदुस्तान में अभी कुछ बदलाव लाया जा सकता है तो सिर्फ अभी लाया जा सकता है. जब एक जबर्दस्त बहुमत वाली सरकार हो तो इससे बढ़िया कोई मौका नहीं हो सकता है."

Read More At: http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/11/141111_rajyawardhan_singh_rathod_interview_vr

3 comments: