Total Pageviews

Thursday, October 2, 2014

अब हर पखवाड़े रेडियो के जरिए देशवासियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Courtesy: aajtak.in

[Edited by: नंदलाल शर्मा] | नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2014 | अपडेटेड: 10:12 IST



यह आकाशवाणी है, अब आप सुनेंगे प्रधानमंत्री को

ये आकाशवाणी है... और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से बात करेंगे. एक समय देशवासियों के लिए सूचना का सबसे बड़ा स्त्रोत रहे आकाशवाणी के अच्छे दिन आने वाले हैं. ट्विटर पर 140 शब्दों के जरिए ट्वीट की शक्ल में बतियाने वाले प्रधानमंत्री अब हर पखवाड़े रेडियो के जरिए देशवासियों से संवाद करेंगे. आकाशवाणी इसे अपनी ब्रैडिंग को दोबारा स्थापित करने के लिए मौके के रूप में देख रहा है. प्रधानमंत्री इस संवाद कार्यक्रम के तहत 3 अक्टूबर को देशवासियों से पहली बार बात करेंगे. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर प्रकाशित की है.
पहले दूरदर्शन फिर निजी टेलीविजन चैनल और उसके बाद प्राइवेट एफएम चैनलों ने सरकारी रेडियो को पछाड़ दिया और लोगों के बीच अपनी पैठ बना ली. राजनेता जहां टीवी के जरिये अपनी बात रखना पसंद करते हैं, वहीं रेडियो एंटरटेनमेंट के नाम पर लोगों ने प्राइवेट एफएम चैनलों से नाता जोड़ लिया है.


2 comments: